muzaffarpur:विवि ने परीक्षा नियंत्रक के नाम का पैनल राजभवन को भेजा

मुजफ्फरपुर :बीआरएबिहार विश्वविद्यालय को अगले माह नया परीक्षा नियंत्रक मिलेगा। कुलपति डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव ने इसके लिए नाम का पैनल राजभवन भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक के लिए नाम का पैनल राजभवन भेजा गया है। 10 दिन के अंदर इस पर निर्णय हो जाएगा। परीक्षा नियंत्रक का पद पिछले तीन माह से खाली है। फिलहाल सहायक कुलसचिव इस काम को देख रहे हैं। वैसे लंबे अरसे से परीक्षा नियंत्रक का पद प्रभारी के भरोेसे ही चल रहा है। पूर्व में कुलानुशासक डॉ. सतीश कुमार राय इसके प्रभार में थे। लेकिन, तत्कालीन कुलपति डॉ. पंडित पलांडे का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज डॉ. रजनीश गुप्ता को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया था। लेकिन, नियुक्ति पर विवाद के बाद वे इस पद पर नहीं रह सके। एक वर्ष पूर्व स्थायी नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। मगर, आवेदन के बावजूद विवि ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।
सत्र रेगुलर करने को लेकर आईसा ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर| लॉका सत्र रेगुलर करने की मांग को लेकर आईसा ने कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव को शनिवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्री एलएलबी एलएलबी का सत्र रेगुलर करने, छात्रावास की व्यवस्था करने और कॉलेज परिसर में वाईफाई की व्यवस्था करने की मांग की गई। मौके पर संयोजक मधुसूदन, टिंकू, नज्म, परिधि, दीक्षा समेत कई छात्र उपस्थित थे।

admin