muzaffarpur:चांदनी चौक-भगवानपुर हाईवे पर गड्ढे भरने के अभियान को लगा झटका

मुजफ्फरपुर :चांदनी चौक-भगवानपुर हाईवे से अतिक्रमण नहीं हटने से मानसून के ठीक पहले एनएचआई की ओर से हाईवे पर गड्ढे भरने के अभियान को झटका लगा है। एनएचआई की ओर से जिला प्रशासन को हाईवे से अतिक्रमण हटाने को लेकर पत्र लिखा गया था, इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। एनएचएआई की एजेंसी ने मुजफ्फरपुर में मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद रिपेयरिंग का काम नहीं करने का अल्टीमेटम दिया है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनोज कुमार पांडेय ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर एनएच-28 पर सदातपुर-चांदनी चौक से भगवानपुर तक अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है। इसके लिए मजिस्ट्रेट फोर्स की तैनाती का अनुरोध किया है। कहा कि मानसून के आगमन से पूर्व 1 जून से ही सड़क की मरम्मत शुरू करनी थी। लेकिन, अतिक्रमण नहीं हटने के कारण चांदनी चौक-भगवानपुर के बीच एनएच पर रिपेयरिंग का काम शुरू नहीं हो पाया। बारिश में एनएच पर और ज्यादा गड्ढे होने का खतरा बन रहा है।

 

admin