muzaffarpur:राजस्व अभिलेखागार में छापा,12 धराए

मुजफ्फरपुर :जिलाराजस्व अभिलेखागार में शनिवार की दोपहर डीसीएलआर पूर्वी शाहजहां डीपीआरओ नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई में अनधिकृत रूप से कार्यालय में उपस्थित 12 लोग पकड़े गए। डीएम के सामने परेड कराने के बाद सभी को नगर थाने के हवाले कर दिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, छापेमारी की सूचना से कलेक्ट्रेट समेत आसपास के कार्यालयों में हड़कंप मच गया। बगल के जिला परिवहन कार्यालय के सामने बैठे तथा पीछे के निबंधन कार्यालय से दलाल एकाएक गायब हो गए। डीएम के निर्देश के छापेमारी को पहुंचे डीसीएलआर पूर्वी शाहजहां डीपीआरओ नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने पहले अभिलेखागार के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया।
वकील से मिली सूचना पर डीएम ने दिया था आदेश
दरअसल,डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एक वकील की सूचना के बाद डीसीएलआर पूर्वी शाहजहां जिला जनसंपर्क अधिकारी को अभिलेखागार में औचक छापेमारी का आदेश दिया था। इस पर डीसीएलआर ने नगर थाने को तत्काल पुलिस बल भेजने की सूचना देते हुए जिला अभिलेखागार में औचक छापेमारी की। छापेमारी में कलेक्ट्रेट के कुछ कर्मियों के परिजन के भी पकड़े गए। इसको लेकर डीसीएलआर पूर्वी के पास लगातार कर्मियों का आना-जाना शुरू हो गया।

admin