muzaffarpur:ऑटो पलटने से एक की मौत; 10 घायल, उग्र भीड़ ने वाहन फूंका

मुजफ्फरपुर :ओवरलोडपैसेंजर अनियंत्रित ड्राइविंग की वजह से शहर में फिर एक की जान चली गई। भगवानपुर से 11 लोगों को ऑटो में लाद कर मिठनपुरा की ओर जाने के दौरान सादपुरा गुमटी के निकट शुक्रवार की सुबह ऑटो पलट गया। मौके पर ही उसपर सवार एक मार्बल मिस्त्री की मौत हो गई। अन्य लोग भी जख्मी हो गए। घटना के बाद ड्राइवर तो भाग निकला, लेकिन मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के पहुंचने के बाद ऑटो को फूंक डाला। करीब 5 घंटे तक हंगामे के कारण सड़क आवागमन पूरी तरह ठप रहा। दोपहर तक ऑटो धू-धू कर जलता रहा, लेकिन उसे बुझाने की कोशिश भी नहीं की गई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के हुसैनपुर निवासी सुरेश राय (37 वर्ष) के रूप में की गई। मुआवजा भुगतान के बाद दोपहर में लोगों का आक्रोश थमा।
बताया गया है कि सुरेश अपने गांव से प्रतिदिन सुबह मजदूरी के लिए शहर आता था। सुबह 8 बजे उसने भगवानपुर से ऑटो पकड़ा था। ड्राइविंग सीट पर भी 3 लोग बैठे थे। करीब 8:30 बजे सादपुरा गुमटी से चंद कदम पहले सामने से स्कूटी आते देख ड्राइवर ने तेजी से वाहन को काटा। संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गया। साइड में बैठे सुरेश राय की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य जख्मी लोग इलाज कराने के लिए खुद निकल गए। गुस्से में लोग सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन करने लगे। करीब दो घंटे बाद काजी मोहम्मदपुर पुलिस पहुंची। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए लोग और हंगामा करने लगे।

admin