muzaffarpur:अब 15 से मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में मानसून की बारिश के आसार

मुजफ्फरपुर :केरल तक समय से पहुंचने के बाद बंगाल की खाड़ी तक आते-आते मानसून की गति काफी धीमी हो गई है। अब 11 के बदले 15 तारीख तक मानसून के मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विभाग ने इसके पूर्व भी उत्तर बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को दिन भर हुई रिमझिम बारिश और शनिवार तक बादल के छाने के बावजूद जिले में वर्षा नहीं हुई है। मौसम विभाग ने 14 तारीख तक पूरे उत्तर बिहार में मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना जताई है। इस अवधि में दरभंगा मधुबनी समेत नेपाल की तराई में अधिक बारिश होने की संभावना है। केरल और बंगाल की खाड़ी के रास्ते उत्तर बिहार में अमूमन 15 जून तक पहुंचने वाला मानसून अब इसी समय पर सकता है। इधर, शनिवार को मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। मौसम विभाग ने 12 तारीख के आसपास जिला समेत उत्तर बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है।

admin