muzaffarpur:एसकेएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने 4 घंटे तक ठप कराया ओपीडी

मुजफ्फरपुर :पटना में पीजी काउंसेलिंग के दौरान गिरफ्तार चार छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को एसकेएमसीएच में इंटर्न और जूनियर चिकित्सक हड़ताल पर रहे। रजिट्रेस्शन काउंटर बंद कराने के बाद सभी ओपीडी सेवाएं बाधित कर दी। दवा वितरण और एआरटी विभाग खुले होने की सूचना पर आधा दर्जन से अधिक इंटर्न ने वहां ताला जड़ दिया।
रजिस्ट्रेशन करा चुके मरीज ओपीडी के बाहर इंतजार करते रहे। कई गंभीर मरीजों को निजी अस्पताल जाना पड़ा। बाद में हॉस्पिटल मैनेजर संजय कुमार साह ने इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी। अधीक्षक डॉ. जीके ठाकुर और उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ओपीडी में ताला लटका देख भड़क गए। लेकिन, यह नहीं पता लगा सके कि ताला किसने जड़ा। हालांकि, उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज करें, अन्यथा अस्पताल छोड़ दें। बार-बार हड़ताल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में दोनों ने ओपीडी के ताला खुलवाया। सीनियर डॉक्टरों को ओपीडी में इलाज करने को कहा। हालांकि, कई चिकित्सक हाजिरी बनाने के बाद अस्पताल से जा चुके थे। अंतत: 4 घंटे बाद मरीजों का इलाज शुरू हुआ। इधर, प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने अकाउंट लिपिक से हड़ताल के दिन हाजिरी बनाने वाले चिकित्सकों की सूची मांगी है। उन्होंने कहा कि जब मरीजों का इलाज ही नहीं होगा, तो चिकित्सकों को वेतन भी नहीं मिलना चाहिए। वैसे पिछले माह चार दिनों की हड़ताल के बाद भी चिकित्सकों को पूरा वेतन मिला था।

admin