muzaffarpur:पीएम आवास योजना में अनियमितता:मोतीपुर में 17 लाभुकों में 11 के पास मिला पक्का मकान

मुजफ्फरपुर:प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के चयन में भारी अनियमितता बरती गई है। मोतीपुर प्रखंड के बासघाट एवं पगहिया पंचायत में हुई जांच में चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं। सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु सिन्हा ने जांच के दौरान 17 में 11 लाभुकों के पास पहले से पक्का मकान पाया। वहीं, एक लाभुक के ममेरा भाई के यहां रहने की जानकारी दी। इसको देखते हुए डीएम ने मीनापुर, सकरा मोतीपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करने का आदेश दिया है। डीएम ने इसके लिए पंचायतवार जांच की जिम्मेदारी 11 बीडीओ के साथ ही डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी तथा महिला प्रसार पदाधिकारी को सौंपी है। वहीं, जांच के बाद पाए गए अनियमितता के आधार पर मीनापुर, सकरा मोतीपुर प्रखंड के बीडीओ के साथ ही अनियमितता बरतने वाले इंदिरा आवास कर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। मीनापुर प्रखंड के नंदना गोरिगामा, सकरा के भरथीपुर बेरुआरी तथा मोतीपुर प्रखंड के बरुराज पूर्वी पश्चिम पंचायत में योजना की जांच का जिम्मा बंदरा बीडीओ पर्यवेक्षक को दिया है। वहीं, बोचहां, गायघाट, सरैया, कुढ़नी, मड़वन, साहेबगंज, पारू, मुरौल, मुशहरी कांटी में बीडीओ पर्यवेक्षक के साथ ही डीआरडीए की सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु सिन्हा तथा महिला प्रसार पदाधिकारी माला शर्मा को मीनापुर, सकरा मोतीपुर प्रखंड के दो-दो पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। सभी अधिकारियों को जांच रिपोर्ट दो दिनों में सौंपने का आदेश दिया गया है।

admin