#muzaffarpur:तनाव के बाद तैनात अनुपस्थित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर | 25 नवंबर, 2017 को दामोदरपुर में दो समुदायों में तनाव के बाद तैनाती के बावजूद मौके से अनुपस्थित रहे तीनों दंडाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। मामले में डीएम द्वारा पूछे गए स्पष्टीकरण पर तीनों अधिकारियों के जवाब को वरीय उपसमाहर्ता अनिल आर्य ने अनुपस्थिति पर पर्दा डालनेवाला बताया है। उन्होंने इसे आधारहीन व तथ्यहीन करार दिया है।



कांटी प्रखंड के दामोदरपुर में विवाद के बाद अनुमंडल कल्याण अधिकारी परमेश्वर महतो, बीएओ मड़वन सर्वेंद्र किशोर व बीएओ मुशहरी अजय कुमार को दंडाधिकारी के रूप में तैनाती का आदेश किया गया था। लेकिन, तीनों वहां से अनुपस्थित रहे। तीनों का वेतन बंद करते हुए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में तैनात वरीय उप समाहर्ता अनिल आर्य से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर,गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin