muzaffarpur:सरैया में सड़क किनारे खड़े व्यक्ति पर गिरा हाईटेंशन तार, करंट से मौत

सरैया बहिलवारा गोविंद गांव में हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बहिलवारा गोविंद निवासी रामबाबू सिंह का पुत्र ब्रजेश कुमार उर्फ चुलबुल सिंह अपने दरवाजे के पास सड़क किनारे लघु शंका कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूट कर ब्रजेश पर गिर गया। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को पैतृक गांव बहिलवारा गोविंद गांव ले आए। सूचना मिलने पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटनास्थल का मुआयना कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी। एएसपी ने घटना से आक्रोशित पीड़ित परिवार ग्रामीणों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनों को मुआवजे का चेक दे दिया गया। उसके बाद शव का दाह-संस्कार किया गया। घटना को लेकर गांव में शोक का आलम है। मृतक के घर देर रात भीड़ लगी रही।
2 माह पूर्व ग्रामीणों ने जर्जर तार बदलने के लिए दिया था ज्ञापन
इधर,इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीण रघुबीर सिंह ने बताया कि 2 माह पूर्व गांव में जर्जर विद्युत तार को बदलने के लिए 70 ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विभाग को सौंपा गया था, लेकिन तार नहीं बदला गया। आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजन इस पर रोष जता रहे थे। इस मौके पर विधायक अशोक कुमार सिंह, जिप सदस्य शत्रुध्न सहनी, एंटी करप्शन काउंसिल के उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने संबंधित अधिकारी से मुआवजे की राशि अविलंब निर्गत करने की पहल की।

admin