muzaffarpur:शिक्षकों के वेतन के लिए 114 करोड़ रुपए आवंटित

मुजफ्फरपुर :जिलेमें 7 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को ईद के ठीक पहले विभाग ने सौगात दी है। विभाग ने नगर पंचायत शिक्षकों, प्रखंड नियोजित शिक्षकों, पंचायत नियोजित शिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों के वेतन के लिए 114 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम. रामचंद्रुडु ने डीपीओ स्थापना को वेतन मद में राशि आवंटन की जानकारी दी है। यह भी आदेश दिया है राशि का आवंटन जांच के बाद ही किया जाए। अगर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो वित्तीय अनुशासनहीनता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित डीडीओ की होगी। पंचायत, प्रखंड शारीरिक नियोजित शिक्षकों के लिए 112 करोड़ 74 लाख 23 हजार रुपए का आवंटन किया गया है। जबकि, नगर निगम के अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के लिए 1 करोड़ 62 लाख 81 हजार रुपए आवंटित हुए हैं। दूसरी ओर नियोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए भी 3 करोड़ 99 लाख 90 हजार का आवंटन हुआ है। मदरसा में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन 19 जून तक भुगतान करने को लेकर विशेष सचिव ने सचिव को पत्र लिखा है। वेतन आवंटन पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने बताया कि शिक्षक वेतन नहीं मिलने से परेशान थे। 15 जून को आत्मदाह की भी चेतावनी शिक्षकों ने दी थी।

admin