muzaffarpur:अधिवक्ता की पुत्री-पोती अगवा, असम में होने की आशंका

मुजफ्फरपुर|बैरिया केरहने वाले एक अधिवक्ता की पुत्री पोती को अगवा कर असम में रखे जाने की आशंका जताई जा रही है। 13 मई को अधिवक्ता की पुत्री पोती टेलर मास्टर से कपड़ा लेने अपने आवास से निकली थी। वहीं से दोनों ट्रेसलेस हो गई। तीन युवकों के खिलाफ अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में गुरुवार को अधिवक्ता ने जोनल आईजी से हस्तक्षेप की मांग की। आईजी ने एसएसपी को मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। अधिवक्ता की ओर से अहियापुर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में पारू थाना के बाजितपुर निवासी पंकज विपिन कुमार के साथ कांटी के सोनू को नामजद किया गया है। अधिवक्ता का कहना है कि पूछताछ के लिए दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया। इधर, अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि जांच पदाधिकारी फोकनिया परीक्षा में 15 से 25 मई थे। फोकनिया परीक्षा पूरी हो चुकी है। दोनों के अपहरण के मामले में अावश्यक कार्रवाई की जा रही है।

admin