मुंशी हत्याकांड में परिजनों ने मृतक के बहनोई को बनाया आरोपी

बेगूसराय, ब्यूरो। नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर मेंसोमवार की शाम एनएच 31 पर अपराधियों ने मंझौल कोर्ट के मुंशी वीरेंद्र कुमार सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। छौड़ाही ओपी के नारायण पीपर पनसल्ला के निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह नगर थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर में रहकर मंझौल व्यवहार न्यायालय में मुंशी का काम करते थे। प्रतिदिन की भांति मंझौल कोर्ट से कार्यों का निष्पादित कर सोमवार की शाम वापस घर लौट रहे थे। तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस का कहना है शव जहां बरामद हुआ है वहां ब्लड नहीं गिरा है, इससे लगता है कि हत्या कहीं की गयी है और कर शव को वहां फेंका गया है। हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। वहीं एएसपी मिथिलेश कुमार ने भी घटनास्थल पर मामले की जांच-पड़ताल की। इधर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंची मृतक की पत्नी तथा पुत्री ज्योति कुमारी (14) ने पुलिस को बताया वीरेंद्र सिंह का अपने बहनोई खगड़िया जिला के रहीमपुर निवासी ललित कुमार उर्फ बाल्टा से विवाद चल रहा था. परिजनों को आशंका है कि ललित ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। वीरेंद्र को 2 बेटा व 2 बेटी है. वीरेंद्र की हत्या से परिवार के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं एक के बाद एक लगातार हो रहे हत्या की घटना से शहर के लोग काफी दहशत में हैं।



admin