धोनी ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का बड़ा रिकॉर्ड, अब सिर्फ संगकारा से ही पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा वनडे में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एमएस धोनी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. धोनी ने 79 गेंदों में नाबाद 78 रन 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से बनाए. शुरू में धोनी आराम से खेलते नजर आए और बाद में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबकुछ बराबर कर दिया. इस मैच में धोनी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के दो रिकॉर्डस को तोड़ डाले.

विकेटकीपर तौर पर रन बनाने के मामले में धोनी नंबर दो

एमएस धोनी अब वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी ने अब तक 294 वनडे मैचों की 254 पारियों में 51.31 की औसत से 9442 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 63 अर्धशतक जमाए हैं. वहीं धोनी का बेस्ट स्कोर 183* रहा है. धोनी ने इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट के 9,410 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है. संगकारा ने नाम 404 वनडे में 13,441 रन दर्ज हैं.

फिफ्टी लगाने के मामले में सिर्फ संगकारा से पीछे हैं धोनी

एमएस धोनी ने जैसे ही एंटिगा वनडे में अपना अर्धशतक पूरा किया वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. धोनी के नाम अब कुल 113 अर्धशतक हो गए हैं. उन्होंने इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट के 112 अर्धशतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है. संगकारा के नाम 140 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

admin