गांवपुर में नदी किनारे मिले एक लाख रुपये के कपड़े

उजियारपुर:थानाक्षेत्र के गांवपुर गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने जमुआरी नदी के किनारे एक बड़ा कपड़ा का गांठ लावारिस स्थिति में बिखरा देखा। जानकारी मिलते ही वहां काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों के सूचना पर पुलिस गांवपुर पहुंच लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद नदी किनारे पड़ा कपड़ा को इकट्ठा कर थाना ले गई। नदी किनारे से बरामद सामान में कीमती कपड़ा, साड़ी तथा रेडिमेड कपड़ा शामिल है।



गांठ पर टू, सहारा इंडिया, एरिया ऑफिस, भागलपुर अंकित था। गांठ भींगने के कारण भेजने वाला का पता मिट गया था। वहां उपस्थित लोग तरह- तरह के कयास लगा रहे थे। लेकिन भागलपुर भेजा जा रहा कपड़ा का गांठ समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर आखिर लावारिस अवस्था में क्यों था। किसी ट्रांसपोर्ट से उड़ाया गया इस गांठ का कनेक्शन गांवपुर से जमुआरी नदी के पार किसी व्यक्ति से होने की भी चर्चा बनी हुई है। कुछ लोगों का कहना था कि किसी मालवाहक गाड़ी या ठेला से नदी पर बने पुलिया होकर इस गांठ सहित और सामान ले जाया जा रहा होगा। पुलिया पर चढ़ाई चढ़ाने के क्रम में एक गांठ नदी में गिर गया होगा। ले जाने वाले जिसे छोड़कर चला गया। कपड़े की गांठ का अनुमानित मूल्य करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में एसआई सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला किसी ट्रांसपोर्ट से माल चोरी का लग रहा है। पुलिस जांच में जुट गई है।

admin