muzaffarpur:’अब सिर्फ शहर के विकास पर होगा काम, नहीं चलेगा भ्रष्टाचार’

मुजफ्फरपुर:शहरके नया टोला स्थित डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला के अावास पर शहर के विकास के मुद्दे पर रविवार को बैठक हुई। इसमें ढाई दर्जन से अधिक पार्षदों के साथ नगरीय सुविधा विकास के मुद्दे पर रणनीति तैयार हुई। नगर विधायक सुरेश शर्मा डिप्टी मेयर ने कहा कि नगर निगम में मजबूती के साथ अब सिर्फ शहर के विकास के लिए काम होगा। अब कोई भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। बैठक में बताया गया कि डिप्टी मेयर के कार्यभार संभालने के बाद पूरी प्लानिंग की जाएगी। बैठक में नंद कुमार प्रसाद साह, विकास कुमार, अजय ओझा, जीवेश कुमार, संतोष महाराज, राजीव कुमार, शिव शंकर, संजय केजरीवाल, केपी पप्पू, मोहम्मद जावेद अख्तर गुड्डू, सीमा कुमारी, मंजू देवी, शहनाज खातून, सुरभी शिखा, संजय कुमार सिन्हा, सुषमा देवी, निर्मल देवी, सुनीता भारती, गायत्री चौधरी, हरि ओम कुमार, मो. हसन, अभिमन्यु कुमार, गीता देवी, राम सूरत भारती, हरि मोहन चौधरी आदि शामिल थे। इस दौरान उपस्थित पार्षदों ने भी अपनी-अपनी राय रखी।

admin