madhubani:सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को नोटिस देगी पुलिस

मधुबनी:नैंसी हत्याकांड में उसके घर के ही परिजनों की गिरफ्तारी उन्हें जेल भेजने के बाद नैंसी हत्याकांड पर भ्रम की स्थिति दूर होती जा रही है। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर चलाकर कहीं कहीं इस मामले को गलत दिशा में भटकाने की कोशिश की गई। ऐसे भ्रम की स्थिति पैदा करने वाली सोशल साइट को नोटिस भेजा जाएगा।नैंसी के चाचा राघवेंद्र संबंधी पंकज के मोबाइल पर हुई बातचीत अन्य परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआईटी झंझारपुर एएसपी निधि रानी के नेतृत्व में काम कर रही है। दूसरी ओर आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि जरूरत पड़ने पर न्यायालय से आदेश लेकर दोनों रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी।

 

जांच में करें सहयोग : आशुतोष

मधुबनी| परशुरामसेवा संस्थान राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ई. आशुतोष कुमार झा ने नैंसी हत्याकांड के एसआईटी द्वारा आंशिक खुलासे पर कहा कि इस प्रकार समाज में नैतिक मूल्यों असहिष्णुता निश्चित रूप से विचारणीय है। एसआईटी जांच में जो खुलासा किया गया है, वह पहले से भी कई सोशल मीडिया एवं कई सामाजिक संगठनों में चर्चा का विषय बना हुआ था। हम लोग नैंसी के न्याय के लिए उद्वेलित थे हैं और रहेंगे भी। लेकिन परिवार के लोग खासकर माता-पिता को प्रशासनिक जांच में सहयोग करना चाहिए। नैंसी के प्रति जब संपूर्ण सोशल मीडिया एवं जमीन स्तर पर सब संगठन एवं राजनीतिक दलों का सक्रिय सहभागिता रही है तो बेहतर होगा कि सभी की नजरें अब नैंसी के माता-पिता पर है। उन्हें निश्चित रूप से सही तथ्य दुनिया के सामने लाने के लिए दूध का दूध पानी का पानी करने के लिए प्रयत्नशील होना चाहिए।

admin