madhubani:दहेज में एक गाय बाइक के लिए की थी विवाहिता नीतू की हत्या

मधुबनी/खजौली| कलुआहीथाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव में गला दबा कर एक विवाहिता को मार देने के कारण विवाहिता के मायके खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में शोक का मातम पसरा है। नीतू की मां की तबियत गड़बड़ा गई है। कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव निवासी अनूप पासवान के बड़े बेटा से नवंबर 2013 में धूमधाम से सुजीत पासवान से शादी की थी।
शादी में दान दहेज दिया था लेकिन तब पर भी नीतू की सास को नीतू की मायके से मिला दहेज कम लग रहा था और वह नीतू को बार-बार धमकाती थी। वह दहेज में एक गाय एक बाइक नहीं लाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी देती थी। उसके चाचा निरंजन पासवान ने बताया कि इसके पहले भी एक गाय के लिए सास फूल देवी, देवर अमरजीत पासवान छोटू पासवान ने नीतू के साथ मारपीट की थी। उस समय एक गाय दे दी थी। नीतू पीजी की छात्रा थी और वह बार-बार कहती थी कि चाचा कुछ समय की और दिक्कत है। पीजी की पढ़ाई पूरी होने के बाद करने के बाद नौकरी करके सब कुछ दे दूंगी। लेकिन दहेज के दरिंदों ने नीतू के सपना पूरा होने से पहले ही हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद से नीतू के ससुराल के लोग फरार हैं। वहीं नीतू के चाचा निरंजन पासवान के बयान पर कलुआही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान जारी कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

admin