लखनऊ : किंग जॉर्ज अस्पताल में भीषण आग, 6 की मौत, सीएम योगी ने मुआवजे की घोषणा की

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रामा सेण्टर में कल शाम लगी भीषण आग से 6 मरीजों की जान चली गयी है. जबकि कई मरीज घायल हैं. आग की घटना के बाद तत्काल दमकल की गाडियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया गया. इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का आदेश दे दिया है.

मुख्यमंत्री ने आज सुबह ड्रामा सेंटर का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. योगी ने अस्पताल में डॉक्टरों से मिले और आग लगने की वजहों का पता लगाया. इस दौरान उन्होंने घायल मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना. योगी ने इस दुःखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है. ड्रामा सेंटर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी और मीडिया के प्रवेश पर भी बैन लगा दिया गया. इससे पहले सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को दु:खद बताते हुए लखनऊ के मण्डलायुक्त को घटना की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

 

यह भी पढ़ें

 Jio कस्टमर्स डेटा एक वेबसाइट पर हुआ था लीक, जांच के क्रम में 6 को हिरासत में लिया गया
BCCI ने टीम इंडिया कोच का किया ऐलान, रवि शास्त्री मुख्य कोच तो जहीर खान गेंदबाजी कोच बने
JDU के अल्टीमेटम पर RJD का जवाब, तेजस्वी बने रहेंगे डिप्टी सीएम

admin