IPL 2018: गेंदबाजी मेंटर के रूप में मुंबई इंडियंस से जुड़े मलिंगा

मुंबई: आईपीएल सीजन-11 में अनसोल्ड रहे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर के तौर पर टीम से जुड़ गए हैं. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से ही खेलने वाले मलिंगा को नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.



आपको बता दें कि मलिंगा पहले सीजन से लेकर दसवें सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके और उन्होंने टीम की खिताबी जीतों में अहम भूमिका निभाई.

मलिंगा ने 300 से अधिक वनडे और 300 से अधिक टी-20 विकेट चटकाए हैं. अब वह सहयोगी स्टाफ में कोच महेला जयवर्धने, गेंदबाजी कोच शेन बांड, बल्लेबाजी कोच रोबिन सिंह और फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट के साथ जुड़ेंगे.

मलिंगा ने कहा, ‘‘यह बेहतरीन मौका और सम्मान है कि मुझे मुंबई इंडियंस के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने को कहा गया है. पिछले एक दशक में घर से दूर मुंबई मेरा घर रहा है. एक खिलाड़ी के रूप में मैंने मुंबई इंडियंस के साथ अपनी सफर का लुत्फ उठाया और अब मेंटर के रूप में मैं नए पारी के लिए तैयार हूं.’’

source (jagran)
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin