muzaffarpur:कल्याणी मार्केट के किराएदारों को मिली धमकी से दहशत

मुजफ्फरपुर:कल्याणीचौराहा स्थित मार्केट में 50 साल से रोजी-रोजगार कर रहे किराएदारों को जान-माल का खतरा सताने लगा है। भू माफियाओं से कल्याणी मार्केट के किराएदार सहमे हुए हैं। बुधवार की शाम में हथियार के बल पर आठ-दस लोगों ने दुकान खाली करने की धमकी दी। शाम में किराएदारों ने नगर थाना पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगाई। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर हस्तक्षेप की मांग की। राज्यपाल को दिये आवेदन में शहर के चर्चित बड़े प्रॉपर्टी डीलरों की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। नगर थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि कल्याणी मार्केट में सौ से ज्यादा किराएदार 50 वर्षों से कई पीढ़ियों से छोटे-छोटे कारोबार चला रहे हैं। मुंशी के माध्यम से मकान मालिक किराया वसूलवाते हैं। पहले उन्हें कहा गया कि उन्हें कभी भी यहां से विस्थापित नहीं किया जाएगा। लेकिन, आठ माह से भू माफिया असामाजिक तत्व पहुंंच कर दहशत फैला रहे हैं ताकि सभी दुकानदार डर से दुकान खाली कर भाग जाएं। इसकी शिकायत सभी किराएदार मकान मालिक से कर चुके हैं। बुधवार की शाम 4 बजे हथियार के साथ पहुंच कर 10 अज्ञात के साथ गन्नीपुर काजी मोहम्मदपुर के तीन लोगों ने दुकान खाली करने की धमकी दी। इसके बाद से सभी किराएदार अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। नगर थाने में रंजीत कुमार द्वारा दिए आवेदन में दो दर्जन से ज्यादा किराएदारों ने हस्ताक्षर किया है।

admin