जस्टिस लोढा बोले-बोर्ड ने तो मेरी सिफारिशों की आत्मा ही मार दी

नई दिल्ली:न्यायाधीशआरएम लोढा ने कहा है कि वह इस बात से हैरान हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनकी सुझाई सबसे महत्वपूर्ण सिफारिशों को ही मानने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने बुधवार को विशेष आम बैठक (एसजीएम) में लोढा समिति की पांच सिफारिशों को लेकर फिर से अपना अड़ियल रुख दिखाते हुए उन्हें मानने से इनकार कर दिया था। न्यायाधीश लोढा तथा सर्वाेच्च न्यायालय की समिति के अध्यक्ष ने बोर्ड के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा ‘मैं इस बात से हैरान हूं कि बीसीसीआई ने हमारी सुझाई सबसे महत्वपूर्ण सिफारिशों को ही मानने से इनकार कर दिया।’ उन्होंने कहा कि हमने बोर्ड में ढांचागत बदलावों के लिए जो सिफारिशें दी थीं उसमें से दिल, फेफड़े और गुर्दा ही निकाल लिया है। समिति ने एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की थी लेकिन उसके मुख्य अंशों को ही बाहर कर दिए जाने से इन सुधारात्मक कदमों का कोई मतलब नहीं रह जाता है। मुझे नहीं पता कि यह क्या हो रहा है। न्यायमूर्ति लोढा ने कहा ‘जब सर्वाेच्च अदालत ने अपना फैसला सुना ही दिया है तो इस पर विवेचना करने का कोई मतलब नहीं है।

admin