15 अगस्त को इनके हाथों में रहेगी सुरक्षा की कमान, देखकर सीना चौड़ा हो जाएगा

दिल्ली में देश की पहली महिला स्वात कमांडो की टीम तैयार हुई है। आतंकियों से लोहा लेने वाली इस लेडी ब्रिगेड को 15 अगस्त को लाल किले पर सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। खास बात ये है कि इस लेडी ब्रिगेड में 36 महिला कमांडो शामिल है और सभी नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की रहने वाली हैं।

15 महीने के प्रशिक्षण के बाद, महिला स्वात कमांडो आतंकवाद, विस्फोटक और हथियार हैंडलिंग में कुशल बन गईं है , और क्राव मग – इजरायल द्वारा प्रदान सैन्य आत्मरक्षा तकनीक मैं माहिर है । 36-मजबूत समूह स्वतंत्रता दिवस पर प्रधान मंत्री की भी रक्षा करेगा।

admin