किसानों के लिए खुशखबरी मखाने की खेती कर आमदनी बढ़ाये।

बिहार राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किसानों से मखाना की खेती कर अपनी आमदनीे बढ़ाने की अपील की है, उन्होंने कहा है की मखाना एक प्राकृतिक , पौष्टिक , गुणकारी और आसानी से बिना किसी रसायन आदि के उपजने वाला शुद्ध व गुणकारी फसल है। सरकार राज्य में मखाना उत्पादक कृषिकों की आमदनी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन व मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना में मखाना को तरजीह दी है।




हालांकि इसको जलाशयों, तालाबों, रुके हुए पानी में आसानी से उपजाया जा सकता है विशेषकर उन जगहों पर जहाँ जलाशयों, तालाबों की अधिकता हो।आजकल गांव के पढ़े लिखे नौजवानों में प्रवासी बन जीविकोपार्जन करने का ट्रेंड चल रहा है।अब देखना ये है कि आज दूर गांव में बैठे बेरोजगार नौजवान जो इंटरनेट (4g) स्पीड से चला रहे है वो इस खबर से कितना लाभ लेते है।

पटना से

उधव कृष्ण की एक रिपोर्ट ।