चूनाभट्ठी के कई मोहल्लों में सात दिनों से भरा है बाढ़ का पानी

दरभंगा:कमला नदी में पानी बढ़ने से चूनाभट्ठी के कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी सात दिनों से भरा हुआ है। यहां के बंगाली कॉलोनी, नोनिया टोला, पजियार गाछी, धोबी टोला, मंडल टोला, जानकी नगर गंगवाड़ा मुस्लिम टोला के करीब ढ़ाई हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बुधवार से पानी में तो थोड़ी कमी आनी शुरु हो गई है।




इन मोहल्लों में कमला नदी का पानी नाले के रास्ते लोगों के घरों में घुस गया। प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का मद नहीं मिल रहा है। लोगों को पीने के पानी के लिए दूरों की सफर को तय कर पानी लानी पड़ रहीं है। शौच की परेशानी हो रही है।
बाढ़शिविरों में तीनों वक्त का मिलेगा खाना|बाढ़ कीविभीषिका देखते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को प्रभावित प्रखंडों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में दोपहर शाम के भोजन के अलावा सुबह का नाश्ता भी वितरित किया जाए।

admin