LIVE: मिताली के शतक से भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 266 का टारगेट,भारत महिला 186 रनों से जीती

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 265 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से मिताली राज ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जमाया है. मिताली ने 109 रनों की पारी खेली जबकि वेदा कृष्णमूर्ति ने 70 और हरमनप्रीत कौर ने 60 रनों की शानदार पारियां खेली.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया . भारतीय टीम में एकता बिष्ट की जगह राजेश्वरी गायकवाड़ शामिल है.

इस मैच के बाद ही यह तय होगा कि भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. भारत इस समय 8 अंको के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं न्यूजीलैंड 7 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है. इस मैच से मिले दो अंक इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का भविष्य तय करेंगे.

मिताली ने लगाई सेन्चुरी

इस मैच में भारतीय कप्तान मितानी राज ने शानदार बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई. उन्होंने अपने 100 रन 116 बॉल पर पूरे किए. ये उनके वनडे करियर की छठी वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली सेन्चुरी रही.

हरमन ने बनाए 60 रन

मैच में हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई. वे 90 बॉल पर 60 रन बनाकर आउट हुईं.ये उनके वनडे करियर की नौवीं फिफ्टी रही. उन्होंने अपने 50 रन 82 बॉल पर पूरे किए थे.आउट होने से पहले उन्होंने कप्तान मिताली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप की.

भारत

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी शुरुआत की थी. भारत अपने 6 में से 4 मैच लगातार जीता है, लेकिन आखिरी दो मैचों में हार के बाद टीम अंकतालिका में नीचे आ गई. टीम इंडिया की ताकत उसकी बल्लेबाजी है. स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं पिछले मैच में शतक लगाकर पूनम राउत ने भी फॉर्म में वापसी की है.

हालांकि टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. हरमनप्रीत ने 6 मैचो में केवल 77 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक या शतक शामिल नहीं है. कुछ यही हाल वेदा कृष्णमूर्ति और सुषमा वर्मा का भी है. इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के चलते भारत का मध्य क्रम कमजोर हो गया है.

न्यूजीलैंड

इस आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. कीवी टीम ने 6 में से 3 मैचों में जीत हासिल की है और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में न्यूजीलैंड टीम ने ठीक गेंदबाजी की थी. इंग्लैंड के दिए 285 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही.

हालांकि कप्तान सूजी बेट्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन उनके और केटी पर्किंस के अलावा कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा नहीं छू सका. भारत के लिए गेंदबाजी उसकी कमजोरी है तो न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी. अगर उन्हें सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है तो इस कमी को सुधारना जरूरी है.

प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड – सूजी बेट्स (कप्तान), सोफी डिवाइन, केटी पर्किंस, ली ताहुहु, रैचेल प्रीस्ट (विकेटकीपर), एमी सैटरथवेट, होली हडलेस्टन, केटी मार्टिन, ले कास्प्रेक, एरिन बर्मिंगहम, अमेलिया केर.

भारत – पूनम राउत, स्मृति मंधाना, मिताली राज(कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा(विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़,पूनम यादव.

 

ICC Women’s World Cup – 27th match
India Women v New Zealand Women
India Women won by 186 runs
Women’s ODI no. 1081 | 2017 season
Played at County Ground, Derby (neutral venue)
15 July 2017 (50-over match)
India Women innings (50 overs maximum) R M B 4s 6s SR
View dismissal S Mandhana b Rowe 13 28 24 2 0 54.16
View dismissal PG Raut c Martin b Tahuhu 4 13 11 0 0 36.36
View dismissal M Raj* c Satterthwaite b Kasperek 109 188 123 11 0 88.61
View dismissal H Kaur c & b Kasperek 60 112 90 7 0 66.66
View dismissal DB Sharma c †Priest b Rowe 0 6 7 0 0 0.00
View dismissal V Krishnamurthy run out (Perkins/Devine/†Priest) 70 58 45 7 2 155.55
S Verma† not out 0 0 0 0
View dismissal S Pandey c Satterthwaite b Kasperek 0 4 1 0 0 0.00
Extras (b 2, lb 1, w 5, nb 1) 9
Total (7 wickets; 50 overs) 265 (5.30 runs per over)

Did not batJ GoswamiRS GayakwadPoonam Yadav


Fall of wickets 1-10 (Raut, 3.5 ov), 2-21 (Mandhana, 7.4 ov), 3-153 (Kaur, 35.1 ov), 4-154 (Sharma, 36.3 ov), 5-262 (Raj, 49.3 ov), 6-265 (Krishnamurthy, 49.5 ov), 7-265 (Pandey, 49.6 ov)

Bowling O M R W Econ
View wickets LM Kasperek 10 3 45 3 4.50
View wicket LMM Tahuhu 10 1 49 1 4.90 (1nb, 1w)
View wickets HM Rowe 10 3 30 2 3.00 (2w)
SW Bates 8 0 59 0 7.37 (1w)
AC Kerr 10 0 64 0 6.40 (1w)
AE Satterthwaite 2 0 15 0 7.50
New Zealand Women innings (target: 266 runs from 50 overs) R M B 4s 6s SR
View dismissal SW Bates* c Krishnamurthy b Pandey 1 5 2 0 0 50.00
View dismissal RH Priest† c & b Goswami 5 12 12 1 0 41.66
View dismissal AE Satterthwaite st †Verma b Gayakwad 26 60 47 4 0 55.31
View dismissal KJ Martin c Kaur b Sharma 12 30 22 2 0 54.54
View dismissal SFM Devine c Sharma b Gayakwad 7 34 24 0 0 29.16
View dismissal KT Perkins b Sharma 1 6 7 0 0 14.28
View dismissal ML Green c Goswami b Poonam Yadav 5 17 13 1 0 38.46
View dismissal HM Rowe b Gayakwad 4 8 8 1 0 50.00
AC Kerr not out 12 16 10 2 0 120.00
View dismissal LMM Tahuhu c Goswami b Gayakwad 5 5 7 1 0 71.42
View dismissal LM Kasperek b Gayakwad 0 6 2 0 0 0.00
Extras (nb 1) 1
Total (all out; 25.3 overs) 79 (3.09 runs per over)

Fall of wickets 1-5 (Bates, 1.1 ov), 2-7 (Priest, 2.6 ov), 3-27 (Martin, 10.3 ov), 4-51 (Satterthwaite, 17.1 ov), 5-52 (Perkins, 18.2 ov), 6-57 (Devine, 19.4 ov), 7-62 (Rowe, 21.5 ov), 8-62 (Green, 22.3 ov), 9-67 (Tahuhu, 23.6 ov), 10-79 (Kasperek, 25.3 ov)

Bowling O M R W Econ
View wicket J Goswami 5 1 14 1 2.80
View wicket S Pandey 5 1 12 1 2.40
View wickets DB Sharma 6 0 26 2 4.33 (1nb)
View wickets RS Gayakwad 7.3 1 15 5 2.00
View wicket Poonam Yadav 2 0 12 1 6.00

MATCH DETAILS


Toss – New Zealand Women
Points – India Women 2, New Zealand Women 0
Player of the match – M Raj (India Women)
Umpires – S George (South Africa) and CA Polosak (Australia)
Match referee – RB Richardson (West Indies)
Reserve umpire – JM Williams (West Indies)

admin