अपहृत किशोरी कमरा मोहल्ला में मिली, परिजनों का हंगामा

मुजफ्फरपुर :सिकंदरपुर ओपी के एक मोहल्ले से बीते छह जून से अपहृत किशोरी गुरुवार को कमरा मोहल्ला में मिली। उसे सड़क से गुजरते देख परिजनों ने पीछा किया तो वह काको मियां के घर में घुस गई। उसके बाद किशोरी के परिजन सिकंदरपुर पुलिस के साथ काको मियां के घर पहुंचे। वहां से किशोरी को नगर थाने लाया गया। किशोरी के परिजनों ने काको के घर पर भी हंगामा किया। कमरा मोहल्ला के से लेकर नगर थाने तक भीड़ जुटी रही। लोग अपहरण के आरोपी वार्ड पार्षद पवन कुमार राम के भगिना सन्नी कुमार की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। किशोरी की मां ने बताया कि छह जून को उसकी पुत्री रहस्यमय ढंग से गायब हुई थी। इसको लेकर सिकंदरपुर ओपी में स्थानीय वार्ड पार्षद पवन कुमार राम के भगिना सन्नी कुमार के विरुद्ध थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी थी। किशोरी के नहीं मिलने पर परिजन लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे थे। अपने स्तर से भी लोग किशोरी की खोजबीन में जुटे रहे। कमरा मोहल्ला से मिली किशोरी को थाने से अपने घर ले जाने के लिए भी परिजनों ने हंगामा किया। थाने पर जुटी भीड़ को इंस्पेक्टर केपी सिंह ने समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद किशोरी को बालिका सुधार गृह में पहुंचा दिया गया। थानेदार ने बताया कि शुक्रवार को किशोरी को न्यायालय में प्रस्तुत कराया जाएगा। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच भी करायी जाएगी। आरोपी सन्नी कुमार की गिरफ्तारी की कोशिश की गई लेकिन वह फरार बताया गया।

admin