darbhanga:प्रखंड प्रशासन भ्रष्टाचारियों को दे रहा संरक्षण : भाकपा

हनुमाननगर:सात सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को भाकपा (माले) के सदस्यों ने प्रखंड अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। केंद्र राज्य सरकार की नाकामी को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
भ्रष्टाचारियों को प्रखंड प्रशासन की ओर से संरक्षण दिए जाने तथा आम जनता को कर्मियों की ओर से परेशान करने संबंधी कई मुद्दों पर प्रदर्शनकारी के तेवर बीडीओ, सीओ, पीओ, एमओ सीडीपीओ के खिलाफ काफी उग्र थे। इनकी मांगों में पूरे प्रखंड में मनरेगा के तहत निष्पादित हो रहे कार्यों पर पीओ कुमारी श्वेता जेई रवीश कुमार ने बिचौलियों के साथ सांठगांठ कर की जा रही मनमानी पर रोक लगाने, बहपत्ती की सैकड़ों एकड़ बेनामी जमीन भूमिहीनों के बीच वितरण करने, प्रधानमंत्री आवास की सूची को सार्वजनिक करने, खाद्य सुरक्षा कार्ड तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लाभुकों का नाम जोड़ने आदि कई मांगे शामिल थी। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रखंड सचिव सुनील यादव ने किया। मौके पर उमेश प्रसाद साह, पप्पू पासवान, वीरेंद्र पासवान, राज कुमार सहनी, मनोज राम, सियाशरण पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। मांगों से संबंधित सभी अधिकारियों के राज मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रतिनियुक्ति के कारण मांग पत्र सौंपा नहीं जा सका था।

admin