भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा चांदनी चैक से महनागेट तक निर्माणाधीन सड़क

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा चांदनी चैक से महनागेट तक निर्माणाधीन सड़क
एंटी करप्शन इंडिया ने दी आंदोलन की चेतावनी





बेगूसराय, ब्यूरो। बुधवार को एंटी करप्शन इंडिया के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक बीहट स्थित जागीर टोला में गल्र्स हाई स्कूल के नजदीक बुलायी गई। अध्यक्षता वीरेन्द्र कुमार साहू ने की। उन्हांेने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मंे रिफाइनरी बरौनी के द्वारा चांदनी चैक से लेकर महनागेट तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है। कुछ दिन पूर्व ईडी रिफाइनरी ने आश्वासन दिया था कि सड़क निर्माण का कार्य सही-सही किया जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। यों कहें कि यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। स्थानीय जनता की विकास के लिए बरौनी रिफाइनरी को जो राशि निर्गत की जाती है वह जनता को पता भी नहीं चलता और भ्रष्टाचारियों की जेब में चला जाता है। मुख्य पार्षद अशोक सिंह ने कहा कि एस्टीमेट के अनुसार इस सड़क का निर्माण किया जाए अन्यथा प्रबंधन के विरूद्ध व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर गीता सिंह, माधव कुमार, सुनील कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।

admin