बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग के लिए दरभंगा-कमतौल पथ को किया जाम

कमतौल | भाकपामाले के जाले प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को अहल्यास्थान से नीतीश-मोदी इस्तीफा दो का नारा लगाते जुलूस निकाला। जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए कमतौल बजरंगी चौक पहुंचकर कमतौल-दरभंगा मार्ग एसएच 75 पर को दो घंटे तक जाम करते हुए सभा में तब्दील हो गया सभा को देवेंद्र कुमार, जिला सचिव रोहित सिंह, अहियारी दक्षिणी के पंचायत समिति सदस्य ललन पासवान ने कहा कि इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसल, आवास, पशुओं का आंकलन तत्काल कर मुआवजा शीघ्र मुहैया कराया जाए। जामस्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे कमतौल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार झा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर अन्य अधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ इसमें कहा गया कि आठ दिनों के भीतर पीड़ितों को हर संभव सहायता मिल जाएगी। मौके पर जाले के बीसीओ घुरण राम, अहियारी दक्षिणी के मुखिया नागेंद्र शर्मा, सरपंच श्रवण साह, उमेश ठाकुर, राम प्रसाद पासवान,अंचलेश भगत,सत्तो राम आदि थे।




admin