madhubani:गर्मी में बिजली पानी बनी गंभीर समस्या

मधुबनी:भीषणगर्मी भयानक उमस से आमजन परेशान दिख रहे हैं। उस पर तुर्रा यह कि बीच बीच में बिजली विभाग भी अपने पुराने स्वभाव को दोहराते रहते हैं अर्थात शट डाउन घंटे दो घंटे के लिये कर देना हैं सबसे बडी समस्या इस भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर है। भूजल स्तर काफी नीचे जाने से चापाकल पानी नहीं उगल रही भूजल स्तर के नीचे जाने की मुख्य वजह शहर में कई लोगों के द्वारा समरसेवूल लगाना है। हालांकि आवासीय इलाकों में समरसेवूल लगाने की मनाही है फिर भी लोग कानून को अनदेखा करते हुये बाजार, आवासीय सहित विभिन्न जगहों पर समरसेवूल का निर्माण कराया जा रहा है। इस भीषण गर्मी को देखते हुये आम लोग तो अब पूछने लगे हैं कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय का क्या हुआ। कहां गया हर घर नल-जल योजना। मधुबनी का एकमात्र जलमीनार दशकों से बंद पड़ा है। ऐसे बेचैनी भरे माहौल में लोग प्यास बुझाने के लिये पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। यहां शीतल पेय का एक बौतल बीस रुपए में बिकता है। कनकधारा अमृतधारा आदि कंपनियां पानी का 10 लीटर, 20 लीटर पानी जमकर बेच रही है और अब लोग चापाकल से पानी नहीं मिलने के कारण बोतलबंद पानी को खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। लोग शीतलपेय, लस्सी आदि की दुकानों पर लंबी भीड़ लगाये रहते हैं।

admin