darbhanga:जाम से निजात को लेकर लोजपा का अल्टीमेटम

दरभंगा:शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी नहीं होने से शहरवासी हर दिन फजीहत झेल रहे हैं। इसको पटरी पर लाने की मांग के साथ लोजपा ने आंदोलन करने का अल्टीमेटम सोमवार को प्रशासन को देते हुए दो टूक कहा कि अगर जल्द शहर की यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं दिखी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इससे पूर्व शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वीआईपी रोड के कर्पूरी चौक पर लोजपा के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने चिलचिलाती धूप उमस की परवाह किए बगैर दिनभर धरना दिया। धरना को कई युवाओं ने भी अपना समर्थन देते हुए मुख्य मांगों को लेकर वहीं बैठ गए। इसमें अवैध बस-स्टैंड को अविलंब हटाने से लेकर दोनार गुमटी से पूरब दिलावरपुर एवं कटरहिया को अवैध बस स्टैंड से अविलंब मुक्त करने पर सभी अड़े थे। शास्त्री चौक एवं स्टेशन से बस स्टैंड बस स्टैंड हटाया जाए। बाघ मोड़ से अवैध स्टैंड को हटाने, लहेरियासराय में चल रहे अवैध बस स्टैंड को हटाने आदि की मांगों को लेकर दिनभर माइक लगाकर नारेबाजी की गई। लोजपा के जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा के नेतृत्व में धरना को कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि ट्रैफिक जाम की समस्या दिनोंदिन गहराती जा रही है। इसका प्रतिकूल प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ रहा है। हाल के समय में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें ट्रैफिक जाम की भीषण होती समस्या के प्रति स्थानीय प्रशासन पूर्णत: लापरवाह एवं गैर जवाबदेह दिखा है। शहर में चारों ओर अवैध कब्जा, अवैध बस स्टैंड ऑटो स्टैंड संचालित हो रहा है। कथित प्रशासनिक मिलीभगत की वजह से इनपर कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके स्थाई निदान निजात की मांग उन्होंने प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सख्त कदम नहीं उठाए जाने की स्थिति में लोजपा की ओर से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र झा, प्रदीप राय, नागेन्द्र चौधरी, महासचिव मनोज झा,विजेंद्र मोहन झा, दिलीप पासवान, प्रवीण सिंह, मुन्ना सिंह, पप्पू सिंह, राज कुमार झा, राजीव चौधरी, जय प्रकाश झा , प्रभाष लाल देव, रंजीत झा, सत्य नारायण पासवान, संतोष सिंह, वीरेंद्र पासवान आदि ने संबोधित किया।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर धरना देते लोजपा के कार्यकर्ता।

admin