डीएम एसपी ने प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाढ़ की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

(मधुबनी) :रविवार अपराह्न चार बजे जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस कप्तान दीपक बरनवाल मधेपुर पहुंच बाढ़ राहत कार्य का जायजा लिये और आमलोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान वे बीडीओ प्रकोष्ठ में बैठ बारी से जनप्रतिनिधियों एवं आम आदमियों की समस्याओं पर हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिला परिषद सदस्या अनिता यादव ने मटरस पंचायत के श्रीपुर मुशहरी एवं बिसनपुर सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य टोला मोहल्लों में शीघ्र राहत सामाग्री भेजने की मांग जिलाधिकारी से की। पूर्व मुखिया लालेश्वर सिंह ने डीएम से कहा कि स्थानीय प्रशासन बेतरतीब तरीके से राहत कार्य चला रहे हैं। बसीपट्टी स्थित सामुदायिक रसोई केन्द्र में खाद्य सामाग्री की घोर कमी है। वहीं गढ़गांव पंचायत में अबतक एक भी सामुदायिक रसोई केन्द्र शुरु नहीं किया गया है। द्वालख एवं महपतिया पंचायत के जनप्रतिनिधि ने शिकायत की कि पंचायत में भेजे गये फूड पैकेट की बंटवारे में जनप्रतिनिधियों से सहयोग नहीं लेने के चलते जरुरतमंद लोग वंचित रह गये हैं। भरगामा पंचायत से शिकायत मिली की गांव के बगल स्थित उंचे सड़क पर 84 परिवार जान माल के साथ एक सप्ताह से आश्रय लिए हुए हैं। जिसे एसडीओ अपने आंखों से देख आये हैं परन्तु राहत के नाम पर उनतक कुछ नहीं पहुंचा है।




रहुआ संग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नारायण मुखिया ने डीएम से शिकायत की है कि खरीक चैक पर चल रहे सामुदायिक रसोई केन्द्र खाद्याान के अभाव में दो दिन से बंद है। भीठ भगवानपुर, परबलपुर, सुन्दर विराजीत, महासिंह हसौली सहित अन्य पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी के पास अपनी अपनी समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ जैसी त्रासदी के दौरान जीने के लिए हर एक आवश्यकता पूरी करने को प्रशासन कटिबद्ध है। वहीं सीडीपीओ को आदेश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के अलावे वहां पहुंचे बाढ़ विस्थापितों को भी भोजन करायें। डीएम ने कहा कि जल्द ही फसल क्षति, मकान क्षति एवं बाढ़ सहाय अनुदान वितरण शुरु किया जाएगा। इस मौके पर एडीएम दुर्गानन्द झा, एसएपी निधि रानी, एसडीओ विमल कुमार मंडल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

admin