‘जिले को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र किया जाए घोषित’

दरभंगा :जिला कांग्रेस कमेटी की दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में दरभंगा जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जिले में बाढ़ से उत्पन्न त्रासदी में पीड़ितों एवं किसानों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने तथा दरभंगा जिले को संपूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के संबंध में ज्ञापन में जिलाधिकारी की ओर से सरकार से छह प्रस्ताव रखा गया है।




इसमें सर्वप्रथम प्रस्ताव जिला के 324 पंचायतों, नगर परिषद, बेनीपुर,दरभंगा शहरी एवं 18 अंचलों में बाढ़ से हुई भारी क्षति घर/मकान, किसानों की फसल एवं जान-माल की क्षति को देखते हुए सरकार से आवश्यक सहायता अविलंब कराई जाए। एवं जिले को संपूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए। प्रस्ताव संख्या दो में,किसानों को बीस हजार रुपये प्रति एकड़ फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए। प्रस्ताव तीन में,किसानों को सस्ते ब्याज दर पर अगले फसल उगाने हेतु दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध काराई जाएं। प्रस्ताव संख्या चार में,किसानों को बीज एवं कीटनाशक दवा उपलब्ध कराई जाए। प्रस्ताव पांच में,सभी प्राथमिक एवं अनुमंडलीय स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्रों में सर्पदंश महामारी से बचाव के लिए चौबीस घंटे में दवा उपलब्ध कराई जाए। प्रस्ताव छह में, बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करा कर यातायात सुविधा शीघ्र चालू कराई जाए। प्रतिनिधि मंडल में, प्रदेश प्रतिनिधि प.रामनारायण झा,उपाध्यक्ष रेयाज अली खां,जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, मो.असलम,परमानंद झा,दिनेश गंगनानी,जयंत झा,पिंकू गिरी बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष उदित नारायण चौधरी राजकुमार पासवान थे।

admin