darbhanga:जल्द ही मेदांता गुड़गांव की यूनिट डीएमसीएच में भी संचालित होगी

दरभंगा|डीएमसीएच मेंसरकारी स्तर पर इलाज होना अब शायद मुश्किल हो सकता है। यहां हर वह जांच की सुविधा पूर्व से रही है,मगर कुछ वर्षों से यहां कई जांच नि:शुल्क नहीं बल्कि कुछ शुल्क अदाकर उन्हें सुविधा देने की परंपरा बनी है। डोयन लैब के माध्यम से या फिर अन्य आउट सोर्सिंग के तहत यूनिट काम कर ही रहा था मगर अब सीटी स्कैन और एमआरआई जांच भी प्राइवेट के हाथों सौंपा जा रहा है। इस संबंध में अधीक्षक डॉ.संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि मेदांता अस्पातल के प्रतिनिधि आकर उनसे वार्ता कर अपनी प्रक्रिया लगभग पूरी करते हुए काम जल्द शुरू करने के लिए कार्रवाई में लगे हैं।

admin