darbhanga:गीत नाट्य प्रभाग को बचाने को चलेगा पोस्टकार्ड अभियान

दरभंगा | मिथिलाकी संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन को समर्पित संस्था मिथिला संस्कृति धरोहर रक्षार्थ समिति पोस्टकार्ड अभियान चलाकर गीत एवं नाटक प्रभाग को बंद करने के कुचक्र एवं इसकी अन्य समस्याओं के निदान के लिए सरकार के समक्ष अपना विरोध अंकित करेगी। इसके साथ ही इसके माध्यम से आम लोगों को भी जोड़ा जाएगा। यह निर्णय रविवार को समिति की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में लिया गया।
स्थानीय गीत एवं नाटक प्रभाग परिसर में समिति के अध्यक्ष डॉ. सुवर्ण शेखर झा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस अभियान से समाज के अन्य लोगों को भी जोड़ेंगे। पोस्टकार्ड अभियान के बाद इस आंदोलन को और धारदार बनाया जाएगा। वक्ताओं ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित गीत-नाटक प्रभाग को घुट-घुट कर मरने के लिए उपेक्षित कर छोड़ दिया गया है। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अभियान के लिए चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई को संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में समिति के नए सचिव प्रो. अमलेन्दु शेखर पाठक को कार्यभार भी सौंपा गया।

admin