darbhanga:नकली जर्दा फैक्ट्री का खुलासा, कारोबारी फरार

दरभंगा :शहर के गुल्लोबारा-कविराबाद मोहल्ला में नकली जर्दा फैक्ट्री का पर्दाफाश गुरुवार की शाम हुआ है। एसडीपीओ सह प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में नगर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज रमेश दुबे, कोतवाली ओपी अध्यक्ष महेश्वर कुमार मिश्रा एवं दंगा नियंत्रण बल के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में जर्दा उसका डिब्बा सहित कई सामग्री बरामद की है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुल्लोबारा में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। पुलिस ने दोपहर बाद इलाके में छापेमारी शुरू की। हालांकि पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी एसएसपी को एक कॉल आया कि वहां कैलाश मंडल के पुत्र टुन्ना मंडल अपने मकान में फस्ट फ्लोर पर ही एक कमरे में नकली जर्दा का निर्माण कर विभिन्न जिलों में इसकी आपूर्ति करती है। पुलिस टीम वहां पहुंची मगर पुलिस की भनक पाते हुए टुन्ना पीछे के रास्ते से निकल गया। वहां उसकी वृद्ध मां सिर्फ थी। प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि नकली जर्दा वह भी नामी कम्पनियों के नाम से बनने की सूचना पर छापेमारी में यह सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर टुन्ना मंडल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी है

 

यह हुआ बरामद
किशोरनामक बड़ी कम्पनी का 220, प्रभात नामक कम्पनी का 190 एवं रत्ना नामक कम्पनी का 230 डिब्बा कार्टन में पैक मिला। वहीं खाली डब्बा में भरने के लिए भी 20 किलो नकली जर्दा, पैकिंग के लिए लोहे का औजार,प्लास्टिक का जार, टीन का ड्रम के अलावा 225 किशोर,235 रत्ना एवं 265 प्रभात का खाली डब्बा भी बरामद किया गया है। हालांकि शादी-विवाह में सजावट के लिए व्यवहार किए जाने वाले रौलेश का कतरन,भोज खाने के काम में आने वाले पत्तल का कुतरन जब्त किया गया है।

admin