darbhanga:सीबीएसई बारहवीं : नेहा ने मारी बाजी,95.2% अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

दरभंगा:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल रविवार को घोषित किया गया। इसमें जीसस एंड मेरी अकादमी के विज्ञान संकाय की छात्रा नेहा सिन्हा ने जिले भर में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिला का नाम रोशन किया। अमरीन हैदर ने 94.6 प्रतिशत, अमन कुमार झा ने 93.2 प्रतिशत, स्वाति ने 93 प्रतिशत, दिशा ज्योति ने 93 प्रतिशत, आदित्य प्रभात ने 93 प्रतिशत, प्रज्ञा ने 92.6 प्रतिशत, अभिषेक आनंद ने 92 प्रतिशत, सानया ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

वहीं उसी स्कूल के वाणिज्य संकाय की छात्रा सान्या ने 91.8 प्रतिशत, एकता झा ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं दूसरी ओर वुड बाइन मॉडर्न स्कूल प्रतीक कुमार ने 94 प्रतिशत, ऋतुराज ने 93.4 प्रतिशत, प्राची प्रणय ने 91.8 प्रतिशत, स्वास्तिक मधु ने 91.2 प्रतिशत, पंकज कुमार ने 88 प्रतिशत, प्रीति कुमारी ने 87.4 प्रतिशत, आकृति सिंह ने 87.2 प्रतिशत, साजिद रहमान ने 87.2 प्रतिशत, प्रगति रानी ने 86.2 प्रतिशत, माधव कुमार झा ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं रोज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिले में प्रथम दस में सात स्थानों पर कब्जा किया। विद्यालय के शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की। इस विद्यालय के 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस स्कूल के गौतम कुमार झा ने 94. 40 प्रतिशत, सौम्या झा ने 94.40 प्रतिशत, स्नेहा ने 93 प्रतिशत, अमिताभ कुमार मिश्रा ने 93 प्रतिशत, सौरभ कुमार चौधरी ने 92 प्रतिशत, साहिल कश्यप ने 91.80 प्रतिशत, साहिल कश्यप ने 91.80 प्रतिशत, सैयद इनशेरह अमीन ने 91.40 प्रतिशत, कृष्ण मोहन झा ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं हैरो स्कूल से जानवी ने 93.25 प्रतिशत, रौनक सिन्हा ने 94.75 प्रतिशत, अंकित ने 92.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया। वहीं महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान वाजितपुर से अभिनव आनंद ने 91.8 प्रतिशत, आदित्या ने 86.6 प्रतिशत, त्रृषभ राज ने 86 प्रतिशत, सौरभ कुमार झा ने 85 प्रतिशत, हेमंत कुमार ने 80.4, विकास कुमार ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. राजीव रंजन, निदेशिका डॉ. अनुपमा झा प्रशासक प्रमोद कुमार झा ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. प्रभा मल्लिक ने कहा कि हमारे 47 छात्रों ने इस सीबीएसई की परीक्षा में सफल रहे।

परिणाम देख झूम उठे छात्र-छात्राएं
दरभंगा | सीबीएसई12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। अपना-अपना बेहतर अंक देख छात्र-छात्राओं में खुशी का ठिकाना नहीं था। जैसे ही रविवार को सीबीएसई ने रिजल्ट जारी किया वैसे ही मोबाइल, सायबर कैफे, कम्प्यूटर सेंटरों में बच्चों की भीड़ लग गई और परिणाम जानने बच्चे उत्सुक नजर आए। इतना ही नहीं बच्चों ने मंदिरों में जाकर प्रसाद चढ़ाया और अपने शिक्षकों माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया। अच्छे रिजल्ट की वजह से शिक्षकों, स्कूल संचालकों छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल व्याप्त रहा।

admin