मुरौल में कटी तिरहुत नहर शहर पर कम होगा दबाव

मुजफ्फरपुर:मुरौल में महमदपुर कोठी के पास गुरुवार की देर रात तिरहुत नहर का बांध कट जाने से सकरा प्रखंड में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। बांध कटने से मुरौल के विद्याझाप तथा पितरा विशुनपुर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे मुरौल के महमदपुर कोठी तथा मुशहरी शहरी क्षेत्र से पानी का दबाव कम होगा। इससे पहले गुरुवार की रात बांध काटे जाने को लेकर मुरौल सकरा के ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हुई। मुरौल के विद्याझाप, पितरा विशनुपर के अलावा सकरा के बघनगरी हरपुर के ग्रामीणों ने विरोध जताया। बाद में देर रात साढ़े बारह बजे तिरहुत नहर के चैनल के पास दोनों बांध को काट दिया गया।




बूढ़ी गंडक के जलस्तर में गुरुवार को चार सेमी कमी हुई। फिर भी शहर के नए मोहल्लों के साथ-साथ मुरौल प्रखंड की दो पंचायतों में पानी फैल गया है। शहर के पूर्वी इलाके के दस हजार से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर गया है। नरौली द्वारिकानगर के बीच तिरहुत नहर बांध में कटाव से खतरा है। वहीं मुरौल प्रखंड के पांच हजार से अधिक घरों में पानी घुस गया है। मुशहरी के नए इलाका प्रह्लादपुर, छपरा मेघ मार्ग से आगे समस्तीपुर रेल लाइन की ओर पानी बढ़ रहा है। मुशहरी की 10 पंचायत का मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है।

admin