डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पर की समीक्षा

मधुबनी :डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में वार सेल के सभी पदाधिकारी यथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यापालक अभियंता, विद्युत, विद्युत परियोजना प्रमंडल मधुबनी, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, प्रबंधक, डीआरसीसी द्वारा भाग लिया गया।




जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी को सात निश्चय की योजनाओं को मिशन मोड़ में प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारी को बिहार स्टूडेंट योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर बिजली, हर घर नल का जल-ग्रामीण क्षेत्र, हर घर नल का जल-शहरी क्षेत्र, घर तक पक्की गली – नालियां-ग्रामीण क्षेत्र, घर तक पक्की गली- नालियां-शहरी क्षेत्र, शौचालय निर्माण, घर का सम्मान-ग्रामीण क्षेत्र, शौचालय निर्माण, घर का सम्मान-शहरी क्षेत्र आदि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारी को दिनांक 3 अक्टूबर 2017 तक अपना-अपना प्रतिवेदन जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी को देने का निदेश दिया गया साथ ही बिहार विकास मिशन के बेवसाइट पर अपलोड करने का भी निदेश दिया गया।

read more
Madhubani:गौसनगर कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार http://bit.ly/2fnpm9a
madhubani:परोही गांव में गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत http://bit.ly/2xtWAhY
madhbani:अनशनकारी के स्वास्थ्य में चौथे दिन आई गिरावट http://bit.ly/2fmM15o
madhubani:दहेज हत्या का फरार आरोपी को किया गिरफ्तार http://bit.ly/2hw58i0
झंझारपुर एसडीओ ने किया ट्राय साइकिल का वितरण http://bit.ly/2yDGBeQ
कमिश्नर ने लिया चार्ज- बोले तेजी से होगा विकास कार्य http://bit.ly/2fML9aT

admin