नवरूणा हत्या:पार्षद राकेश पप्पू गिरफ्तार, पांच साल पहले कराई थी नाले की सफाई, मिला था कंकाल

मुजफ्फरपुर :नवरूणाकांड में सीबीआई ने वार्ड पार्षद नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। साढ़े तीन साल की छानबीन के बाद मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। पांच साल पहले राकेश सिन्हा के कहने पर नवरूणा के घर के सामने नाले की सफाई हुई। वहां मानव कंकाल बरामद हुआ। डीएनए जांच में कंकाल नवरूणा का होने की पुष्टि हुई।



सुबह में सीबीआई ने राकेश कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू को पूछताछ के लिए पटना बुलाया था। पूछताछ के बाद सीबीआई ने पप्पू के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य की बात कह कर साथ पटना गए पंकज कुमार को गिरफ्तारी की सूचना दी। पंकज ने पप्पू के भाई सुनील और पत्नी पूनम सिन्हा को फोन कर गिरफ्तारी की जानकारी दी। नवरूणा कांड के आईओ सीबीआई अधिकारी रौनक कुमार आठ दिन पहले राकेश के घर मोतीझील पहुंचे थे। उनसे पटना सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने का नोटिस रिसीव कराया था। राकेश मोहल्ले के पंकज के साथ सोमवार को 12 बजे सीबीआई दफ्तर में पहुंचे जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके भाई सुनील कुमार ने बताया कि पंकज कुमार को सीबीआई के अधिकारी ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए दोपहर में कार्यालय से वापस कर दिया। इसके बाद उन्होंने वकील के माध्यम से मामले में जानकारी के लिए सीबीआई के विशेष न्यायालय में संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि सीबीआई की ओर से परिजनों को गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ के लिए सबीआई पप्पू को रिमांड पर ले सकती है।

admin