मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी में दुकान में घुस कर कारोबारी को हत्या की धमकी

मुजफ्फरपुर :वस्त्रउद्योग राज इंटरप्राइजेज और सूतापट्टी के थोक कपड़ा कारोबारी रोशनलाल बरोलिया के प्रतिष्ठान पर पहुंच कर अपराधियों ने जान मारने की धमकी दी है। उन्होंने सूतापट्टी के ही चार थोक कपड़ा दुकानदारों को नामजद कर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रोशनलाल ने पुलिस को बताया कि आरोपित दुकानदारों ने 9.86 लाख रुपए का कपड़ा उधार लिया था। बकाया वसूली को लेकर इनसे विवाद चल रहा था। उसी सिलसिले में अब धमकी दिलवाई गई है। कारोबारी ने आरोप लगाया है कि पहले मोबाइल फोन पर जान मारने की धमकी दी गई। फिर बुधवार की देर शाम दुकान पर पहुंच कर धमकाया गया। अपहरण की कोशिश भी की गई। शोर मचाने पर सभी भाग निकले। नगर थानेदार केपी सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर दारोगा रविशंकर सिंह को छानबीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई, उसका विवरण लिया जा रहा है। रोशनलाल बरोलिया ने आरोप लगाया कि चार पार्टनर निभा देवी, नवल सिंह, गौतम कुमार और उत्तम कुमार ने 9.86 लाख रुपए का कपड़ा लिया। इसमें 4.28 लाख रुपए उधार रख लिया। इसमें से 25 हजार रुपए का चेक दिया, जो अनादर हो गया। बकाया चुकाने के लिए वकालतन नोटिस देने के बाद से धमकी का दौर शुरू हो गया।

admin