बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में 4 सेमी की आई कमी

मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में शुक्रवार को भी 4 सेमी की कमी के साथ 53.64 मीटर पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान 52.53 मीटर से 1.11 मीटर अधिक है। हालांकि, शहरी क्षेत्र समेत मुशहरी, मुरौल सकरा प्रखंड की ओर तेजी से पानी फैल रहा है। बूढ़ी गंडक का पानी धीरनपट्टी के रास्ते बेला औद्योगिक क्षेत्र के पिछले हिस्से तक पहुंच गया है।
पानी भिखनपुरा रेलवे गुमटी को पार कर एनएच-28 तक पहुंच गया है। प्रशासन ने मुजफ्फरपुर जिले के 10 प्रखंडों के 423 गांवों की 8.69 लाख आबादी को बाढ़ प्रभावित बताया है। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुक्रवार को भी शुरू नहीं हुआ। वहीं, शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें दरभंगा में 3, समस्तीपुर में 1, मोतिहारी में 1 मुजफ्फरपुर में 1 शामिल हैं। मधुबनी, बगहा, बेतिया सीतामढ़ी में जनजीवन कुछ सामान्य हुआ है।



admin