बोकारो : नक्सली इलाके में बाइक से पहुंचे एसपी व कमांडेट, ग्रामीणों के साथ लगायी चौपाल

बोकारो : जनता चाहती है केवल विकास, नक्सल से उन्हें कोई मतलब नहीं बोकारो एसपी वाइएस रमेश एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेट अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को उग्रवाद प्रभावित लुगू पहाडी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण मोटरसाइकिल से जवानों के साथ किया. एसपी व कमांडेट  ने गांवों में जगह-जगह लोगों की चौपाल लगायी व लोगों की समस्याओं से अवगत भी हुए. इस दौरान एसपी व कमांडेट ने लगभग एक दर्जन गांवों का भ्रमण किया. एसपी ने कहा कि जनता केवल विकास चाहती है, नक्सल से उन्हें कोई मतलब नही है. सभी चाहते है कि उनके गांव में रोड़, बिजली, पानी व विकास की योजनाएं उनके गांवों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि लुगू, झूमरा व ऊपरघाट एरिया को नक्सल फ्री करना हमारा लक्ष्य है उसे हम कर कर रहेंगे. कहा कि जिस क्षेत्र में नक्सल गतिविधि की जानकारी मिलती है वहां ऑपरेशन चलाया जाता है.

ग्रामीणों से कहा कि विकास के रास्ते से जुडे. आपकी मजबूरी प्रशासन व सरकार समझती है. वे वृद्ध महिलाओं व बच्चों से भी मिले. कहा सरकार पंचायतों के माध्यम से गांवों के विकास के लिये कई योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ उठाने की जरुरत है. भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से कहा कि आप घबराये नही, पुलिस से डरे नही . आपके बीच वो सुख-दुख का भागीदार बनने आये हैं. कोई शिकायत हो तो बताये जिसमें सुधार लाया जा सके. दौरे के क्रम में लपनिया, कुन्दा, बारीडारी, जगेश्वर, कडेंर, केरी, महुवाटांड, बडकीपुनू, गागपुर, चारेगांवा आदि गांवों में गये. यहां के बाद जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.मौके पर बेरमो एसडीपीओ के अलावा महुवाटांड के थाना प्रभारी पीसी देवगम, ललपनिया थाना के थाना प्रभारी त्रिलोचन ताम सोय, दनिया थाना के थाना प्रभारी के अलावा कइ सीआरपीएफ व जैप के जावन शामिल थे.

admin