2012 से ही बंद है आरा सदर अस्पताल का मॉर्चरी वार्ड

आरा सदर अस्पताल परिसर में लावारिस शवों को सुरक्षित रखने के लिए मार्चरी वार्ड को साल 2012  में जिला स्वास्थ समिति ने बनवाया था पर ये आज तक बंद है उद्धघाटन के दो दिनों बाद ही इसकी मशीन खराब हो गई जिसे ठीक करने की कोशिश आजतक नहीं की गई है.हालात ये है की अब ये वार्ड सफेद हाथी साबित हो रहा है. हाल में ही सरकार ने जिले के सभी अस्पतालों में बड़े मार्चरी वार्ड बनाने की जरुरत बताई थी लेकिन आरा सदर अस्पताल में पहले से बने इस मार्चरी वार्ड की तरफ ना तो राज्य स्वास्थ समिति का ध्यान है ना ही राज्य सरकार का.

वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मार्चरी वार्ड के सालों बंद होने के बाद अब इसको दोबारा शुरू करने की बात कह रहे हैं