सभी ट्रेनें अब निर्धारित रूट से चलेंगी, स्वतंत्रता सेनानी आज रद्द

दरभंगा:समस्तीपुरमंडल के थलवारा-हायाघाट रेलखंड पर ट्रेन परिचालन प्रारंभ हो जाने के बाद इस रेलखंड पर चलने वाली वैसी ट्रेनें जिनका परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा था, उनका परिचालन अब अपने निर्धारित मार्ग से प्रारंभ कर दिया गया है। भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण पिछले कुछ दिनों से इस रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलायी जा रही थीं। वैसी ट्रेनें जिन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी, अब अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी।




दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस, जयनगर-नई दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जयनगर-आनंदविहार ट.-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस , जयनगर-मैसूर- जयनगर बागमती एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-कोलकाता- सीतामढ़ी एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस, जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस,जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, कोलकाता-दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस, जयनगर-कटिहार-जयनगर एक्सप्रेस, जयनगर-लोकमान्य तिलक ट-जयनगर एक्सप्रेस,जयनगर-पटना-जयनगर इटंरसिटी एक्सप्रेस दरभंगा-अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस,दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस अब अपने पहले के निर्धारित स्थान से परिचालित होगी। वहीं दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार को दिल्ली से रद्द होने के कारण मंगलवार को जयनगर से जाने वाली रद्द रहेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।

admin