एडमिशन के नाम पर छात्रा का किया अपहरण, पकड़ा गया

दरभंगा:एक माह पूर्व मोरो थाना क्षेत्र की एक गांव की छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस ने लवगुरु को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने एक छात्रा के अपहरण मामले में बताया कि क्वांटम ग्लोबल कैम्पस के नाम से एक विज्ञापन विभिन्न तकनीकी एवं मैनेजमेंट आदि कॉलेजों में एडमिशन का प्रकाशित हुआ था। विज्ञापन को देख कर मोरो थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने दिए हुए मोबाइल नंबर पर कॉल किया कर संबंधित कैम्पस के प्रतिनिधि से बात की। बात करने वाला व्यक्ति बेगूसराय जिला के शाहपुरकमाल थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी अरुण कुमार महतो के पुत्र विश्वदीप कुमार था। बीए पार्ट वन की छात्रा सोनम समस्तीपुर के गुरुकुल में पढ़ाई करती थी। विश्वदीप कुमार ने सोनम को समस्तीपुर में काउंसेलिंग के लिए बुलाया और फिर बाद में बात करने की बात कही। इसी दौरान वह लगातार फोन पर विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन का झांसा देता रहा। इस बीच लगभग एक माह पूर्व पहले एडमिशन के लिए दिल्ली बुलाया। इधर लड़की के गायब होने के बाद उसके दादा ने मोरो थाना में 13 जुलाई को अज्ञात के खिलाफ अपहरण की एफआईआर (41/17) दर्ज कराई। मामला पेंचीदा होने और परिजन का दबाव बढ़ने पर दिलनवाज अहमद ने स्वयं रूचि लेकर मोबाइल का टावर लोकेशन आदि लेकर इसका पता लगाया। इसके बाद मोरो थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुग्रीव सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम उसकी बरामदगी के लिए सहारनपुर गई। पुलिस ने फिर जाल बिछाकर उसे भी पकड़ लिया और सोमवार को दोनों को लेकर यहां पहुंची।




admin