madhubani:एटीएम कार्ड बदल कर खाते से उड़ाए 80 हजार

पंडौल:सकरीथाना कांड संख्या 58/17 के अनुसार मनीगाछी थाना के इजरहटा निवासी शहजादी तैयबा खातून 27 मई को सकरी बाजार रमजान की खरीदारी करने आई थी। रुपये की जरूरत पड़ने पर वह सकरी स्टेट बैंक के नीचे एटीएम से रुपये निकालने पहुंची। वहां लाइन लंबी थी। उसने मशीन में कार्ड लगाया तो काम नहीं किया। तभी पीछे खड़े दो लड़के ने हाथ से कार्ड लेते हुए कहा कि ऐसे नहीं लगाते एेसे लगाते हैं। इसी बीच उन लड़कों ने एटीएम कार्ड बदल लिया।
आवेदिका बिना पैसा निकाले वापस गई। जब वह घर गई तो मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया। देखा तो दो बार बीस-बीस हजार एक बार एक हजार रुपये निकल गए। चौथा मैसेज आया तो उसी समय 39 हजार रुपये उसके खाते से किसी रुखसाना खातून के एकाउंट नंबर पर ट्रांसफर किया गया था, जो बहेड़ा थाना के पोहद्दी की रहने वाली है। सोमवार को सकरी एसबीआई शाखा पर शिकायत कर कार्ड ब्लाक करवाया। लेकिन, तब तक उचक्कों ने खाते से सभी रुपये निकाल लिए थे। सकरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

admin