बिहार में सामने आया डेल्टाक्रॉन का पहला मामला? नए वेरिएंट की जांच में जुटे एक्सपर्ट

New COVID-19 Variant at IGIMS Patna: पटना के IGIMS में 32 सैंपल्स का जीनोम सिक्वेंसिंग किया गया, जिनमें से एक सैंपल में बिल्कुल अलग वेरिएंट पाया गया है. विशेषज्ञों ने बताया कि यह न तो डेल्टा है और न ही ओमिक्रॉन वेरिएंट. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि यह डेल्टाक्रॉन हो सकता है.
फिलहाल नए वेरिएंट के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल माइक्रोबायोलॉजी के एक्सपर्ट इस सैंपल की जांच में जुटे हैं. विशेषज्ञ नए वेरिएंट की संक्रमण और म्यूटेंट क्षमता का पता लगाने में जुटे हैं.हालांकि, IGIMS में पाए गए नए वेरिएंट के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह डेल्टाक्रॉन ही है, लेकिन विशेषज्ञों को संदेह है कि यह कोरोना का तीसरा नया वेरिएंट हो सकता है.