muzaffarpur:गिरते जलस्तर को रोकने के लिए 4 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार, मंत्री ने दिए आदेश

मुजफ्फरपुर | गर्मी के मौसम में गिरते जलस्तर को रोकने के लिए सरकार शहरी क्षेत्र के चार प्रमुख तालाबों का जीर्णोद्धार करेगी। नगर विधायक द्वारा विधानसभा में उठाए गए सवाल के जबाव में बिहार विधानसभा सचिवालय के अवर सचिव ने नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को इसकी जानकारी दी है। इसको देखते हुए विभाग के अवर सचिव रामसेवक प्रसाद ने डीएम नगर आयुक्त से जलस्तर में गिरावट रोकने के लिए चारों तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना उपलब्ध कराने को कहा है ताकि इसके लिए राशि उपलब्ध कराई जा सके। नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने शहरी क्षेत्र में जलस्तर गिरने से रोकने के लिए तालाबों के जीर्णोद्धार के संबंध में जानकारी मांगी थी। उन्होंने शहर के तीन पोखरिया तालाब, साहू पोखर, ब्रह्मपुरा पोखर पड़ाव पोखर का जीर्णोद्धार करने का सुझाव देते हुए राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। सवाल के जबाव में मंत्री महेश्वर हजारी ने इन चारों तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए विस्तृत प्रस्ताव नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराए जाने पर योजना की स्वीकृति के साथ राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

admin