नारियल से भरी पिकअप वैन में छुपा रखी थी 3504 बोतल शराब जब्त

पंडौल :सोमवारकी सुबह सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में 99 कार्टन शराब सहित तीन वाहन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सकरी थाना द्वारा पिछले एक माह में यह दूसरी शराब की सबसे बडी खेप पकड़ी है। जब्त 99 कार्टन में 3504 शराब की बोतल मिली है। सोमवार को सकरी थाना पर एएसपी एके पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक बहुत बड़ी खेप दरभंगा से झंझारपुर की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार नगर थानाध्यक्ष अरुण राय शामिल थे। एनएच 57 पर कनकपुर पंचवटी के समीप पिकअप पर नारियलों के साथ अंग्रेजी शराब की 90 कार्टन लदी गाड़ी जब्त की गई। पिकअप पर 750 एमएल की 17 कार्टन, जिसमें प्रति कार्टन 12 बोतलें थी। 375 एमएल की 13 कार्टन में प्रति कार्टन 24 बोतलें, 180 एमएल की 60 कार्टन में प्रति कार्टन 48 बोतल बरामद की गई।




पांच में से चार लोग धनबाद के रहने वाले
बरामदसभी रॉयल स्टैग शराब हरियाणा ब्रांड की थी। गिरफ्तार पांच लोगों में चार झारखंड धनबाद के रहने वाले हैं। पिकअप चालक कृष्ण धीवर, स्विफ्ट कार चालक मोहित कुमार, सवार अमन कुमार रवानी उदय कुमार साव जबकि सेंटो का चालक विनोद कुमार विमल कंकड़बाग पटना का रहने वाला है। सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। एएसपी ने बताया कि 26 अगस्त की रात में भी सकरी पुलिस ने 10,512 बोतल शराब पकड़ी थी।

admin